हजारीबाग. जिले के बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में अवैध पथर उत्खन्न तथा क्रशर का कार्य एक बार पुन: व्यापक पैमाने पर शुरू हो गया है. जानकारी हो कि बरकट्ठा में चल रहे अवैध क्रशर रोकथाम को लेकर जिला खनन विभाग की ओर से एक अप्रैल 2015 को छापामारी अभियान चलाया गया था.
जिला खनन पदाधिकारी नारायण राम तथा बरही एसडीओ ज्योत्सना सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी थी. अधिकारियों ने प्रखंड के ग्राम कुमरडीहा में चल रहे पांच अवैध क्रशर मशीन को सील कर दिया था. जबकि कई वाहनों को जब्त किया. इसमें सुखदित सिंह गांधी (पिता रामवीर सिंह गांधी) गुड़गांव पंजाब निवासी की हिल्स ट्रेडर्स कंपनी, रामलखन स्टोन वर्क्स, मां वैष्णव स्टोन चिप्स के अलावे कुल पांच क्रशर मशीन को सील किया था. मौके पर अधिकारियो ने जेसीबी, हाईवा, लोडर एवं पेलोडर मशीन समेत कुल आठ वाहन को जब्त किया था.
अवैध क्रशर संचालकों के विरुद्ध खनन विभाग द्वारा कार्रवाई किये जाने के बाद यह कार्य पुन: व्यापक पैमाने पर शुरू हो गया है.इसके पूर्व भी अवैध खदान तथा क्रशर संचालकों के विरुद्ध खनन विभाग द्वारा कई बार कार्रवाई की गयी. अभियान में खनन विभाग के इंस्पेक्टर राम नरेश सिंह, बरकट्ठा सीओ मनोज तिवारी, पुलिस निरीक्षक मनीष लाल तथा तत्कालीन थाना प्रभारी मनोज कुमार शामिल थे. हर बार की तरह इस बार भी यह कारोबार चंद दिन बंद रहने के बाद शुरू हो गया.विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बाद भी पत्थर कारोबारी अपना कार्य बेरोक टोक जारी रखे हुए हैं.