हजारीबाग : इचाक थाना क्षेत्र के वर्मा गांव की महिला आग से झुलस कर जख्मी हो गयी. घायल महिला मंजू देवी पति मंटू मेहता है. महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
महिला ने बताया कि दहेज के लिए मोटर साइकिल मांगा जा रहा था. नहीं देने पर उसके पति मंटू ने उसपर मिट्टी तेल छिड़कर आग लगा दिया. मंटू के साथ उसका विवाह 2011 में हुआ था. कुछ दिनों के बाद से मोटरसाइकिल के लिए पति उसे प्रताड़ित करने लगा. दोनों का कोर्ट में मामला चल रहा है.
पति–पत्नी के विवाद को सलटाने के लिए पंचायत हुई थी. पंचायत में मंटू अपनी पत्नी को घर ले गया. घायल महिला ने बताया कि सोमवार को उसके पति ने पानी मांगा. पानी देने में देर होने पर उसने उसपर केरोसिन छिड़कर आग लगा दिया. महिला के चिखने–चिल्लाने पर घर के अन्य सदस्य व आसपास के लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया है.