हजारीबाग. सास के हत्या की आरोपी बहू को मुफस्सिल पुलिस गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. आरोपी ओरिया गांव के गुंजा देवी (पति- राजकुमार साव) है. इस पर सास सारो देवी (पति- तिलक साव) की हत्या करने का आरोप है. तीन वर्ष से आरोपी महिला पुलिस की पकड़ से फरार थी. आरोपी गुंजा देवी के दो वर्ष का पुत्र भी मां के साथ जेल गया.क्या है मामला: अगस्त 2013 में ओरिया गांव के तिलक साव की पत्नी सारो देवी व बहू गुंजा देवी के बीच घरेलू विवाद हो गया. जिसमें दोनों के बीच हाथापाई भी हुई. इस क्रम में सास गिर गयी. जिससे उनके सिर पर चोट आयी. इसके बाग घायल महिला सारो देवी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया. इलाज के दौरान सारो देवी की मौत हो गयी. इसके बाद तिलक साव ने मुफस्सिल थाना में पत्नी की हत्या का मामला दर्ज कराया. बहू गुंजा देवी को हत्या का आरोपी बनाया. इसमंे कहा गया है कि बहू ने सास की हत्या कर दी है.
Advertisement
फरार आरोपी बहू गिरफ्तार, जेल
हजारीबाग. सास के हत्या की आरोपी बहू को मुफस्सिल पुलिस गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. आरोपी ओरिया गांव के गुंजा देवी (पति- राजकुमार साव) है. इस पर सास सारो देवी (पति- तिलक साव) की हत्या करने का आरोप है. तीन वर्ष से आरोपी महिला पुलिस की पकड़ से फरार थी. आरोपी गुंजा देवी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement