30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में एक की मौत, 14 घायल

बरका : बरका के कोनहरा खुर्द गांव के समीप वाहनों में टक्कर हो गयी. जिससे एक की मौत हो गयी, जबकि दुल्हन समेत 14 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना गुरुवार को दोपहर 2.45 बजेके करीब जीटी रोड पर मसजिद के समीप हुई. बारात में शामिल लोग ग्राम दरवा कौआकोल नवादा बिहार से […]

बरका : बरका के कोनहरा खुर्द गांव के समीप वाहनों में टक्कर हो गयी. जिससे एक की मौत हो गयी, जबकि दुल्हन समेत 14 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना गुरुवार को दोपहर 2.45 बजेके करीब जीटी रोड पर मसजिद के समीप हुई.
बारात में शामिल लोग ग्राम दरवा कौआकोल नवादा बिहार से शादी में झरिया धनबाद जा रहे थे. इसी बीच आयसर ट्रैक्टर को पीछे से टाटा ग्रेड गाड़ी (जेएच 10एएच/ 8629) ने जोरदार टक्कर मार दी. टाटा ग्रेड वाहन पर सवार दूल्हा- दुल्हन फतुहा बिहार से शादी कर ग्राम मोगमा धनबाद लौट रहे थे.
दुर्घटना में ट्रैक्टर सवार सुभाष कुमार पासवान (28 वर्ष) पिता अमिरक पासवान ग्राम दरवा नवादा निवासी की मौके पर मौत हो गयी. जबकि उस पर सवार रोशन कुमार (10 वर्ष) पिता प्रमोद पासवान, निक्की कुमारी (8 वर्ष) एवं खुशबू कुमारी (12 वर्ष) दोनों के पिता दिलीप पासवान, जुली कुमारी (10 वर्ष) पिता विनोद पासवान, संजू देवी (30 वर्ष) पति संतोष पासवान, उनकी पुत्री रोशनी कुमारी (6 वर्ष) व पुत्र आयुष कुमार तीन वर्ष, शकुंती देवी (50 वर्ष) पति दशरथ पासवान, गावस्कर कुमार (12 वर्ष) पिता अमीर पासवान (सभी ग्राम दरवा नवादा), सम सुंदरी देवी 55 वर्ष पति स्व किशुन पासवान, खुशबू कुमारी 16 वर्ष पिता श्रीजन पासवान (दोनों ग्राम इसलाम नगर नवादा), उगंती कुमारी (18 वर्ष) पिता शिव बालक पासवान ग्राम गेवाली नवादा निवासी घायल
हो गये.
जबकि टाटा ग्रेड वाहन पर सवार दुल्हन संगीता देवी (20 वर्ष) पति गौतम पासवान ग्राम मोगमा धनबाद तथा गरीबन पासवान (38 वर्ष) पिता राजेंद्र पासवान ग्राम फतुहा बिहार निवासी घायल हो गये. घायलों को बरका अस्पताल से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें