हजारीबाग : यूनाइटेड स्टेड इंडिया एजुकेशनल फाउंडेशन (यूएसआइइएफ) के तत्वावधान में विभावि में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता विभावि कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने की. मौके पर कुलपति ने कहा कि विभावि में शोध कार्य को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षक, शोधार्थी आगे आयें.
इससे विवि व शिक्षकों का सम्मान बढ़ेगा. इस कार्य के लिए विवि ने पूरी तैयारी कर ली है. इसी के तहत पहला कार्यशाला आज आयोजित किया गया है.
फाउंडेशन के क्षेत्रीय कार्यालय कोलकाता से आये विशेषज्ञ सुमंता बासु ने कार्यशाला में शोध से संबंधित सभी पहलुओं पर चर्चा की. वहीं प्रतिकुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ मिल कर शोध कार्य को आगे बढ़ाने के लिए एक कदम आगे बढ़ा चुका है. आने वाले दिनों में कई अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के शिक्षक यहां आयेंगे.
जिसका लाभ शिक्षकों व विद्यार्थियों को मिलेगा. यहां के शिक्षक शोध कार्य में आगे आये. राशि की कमी नहीं है. यहां के शिक्षकों को भी विदेशों में जाने का मौका मिलेगा. कार्यशाला में सभी संकायाध्यक्ष, सभी विभागाध्यक्ष, विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, शोधार्थी, विद्यार्थी उपस्थित थे. पीजी तृतीय समेस्टर की परीक्षा 25 से : विभावि पीजी तृतीय सेमेस्टर 2013-15 की परीक्षा 25 अप्रैल से होगी.
इसके लिए पुनरीक्षित कार्यक्रम जारी किया गया है. परीक्षा 25 अप्रैल, 30 अप्रैल, पांच मई व नौ मई को होगी. पीजी विभावि व संत कोलंबा कॉलेज के लिए परीक्षा केंद्र पीजी विभावि को बनाया गया है. आरएसपी कॉलेज झरिया व एसएस एलएनटी कॉलेज धनबाद के लिए परीक्षा केंद्र पीकेआरएम कॉलेज धनबाद को बनाया गया है. पीकेआरएम कॉलेज धनबाद का परीक्षा केंद्र आरएसपी कॉलेज झरिया में होगा.
पार्ट टू की परीक्षा मई में : विभावि स्नातक पार्ट-टू की परीक्षा मई में शुरू होगी. इसकी संभावित तिथि 25 मई है. जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जायेगा.