Advertisement
डीसी ने शिक्षक बन बच्चों को पढ़ाया
हजारीबाग : डीसी मुकेश कुमार ने जिले में शिक्षा दूत योजना व विद्यालय गोद योजना की शुरुआत राजकीय कन्या मवि हजारीबाग से किया. डीसी ने स्कूल पहुंच कर स्वयं शिक्षक बन कक्षा लेकर योजना का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि विद्यालय चलें, चलायें अभियान के तहत सभी जन प्रतिनिधि, पदाधिकारी, निजी विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के […]
हजारीबाग : डीसी मुकेश कुमार ने जिले में शिक्षा दूत योजना व विद्यालय गोद योजना की शुरुआत राजकीय कन्या मवि हजारीबाग से किया. डीसी ने स्कूल पहुंच कर स्वयं शिक्षक बन कक्षा लेकर योजना का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि विद्यालय चलें,
चलायें अभियान के तहत सभी जन प्रतिनिधि, पदाधिकारी, निजी विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, शिक्षा प्रेमियों से कहा कि इस योजना में स्वेच्छा से जुड़ कर स्कूल के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में अपना बहुमूल्य योगदान दें. इस दौरान डीसी ने राजकीय कन्या उवि के 12वीं कक्षा के छात्रओं की कक्षा ली. उन्हें भूगोल, इतिहास व अर्थशास्त्र की जानकारी दी.
उन्होंने बच्चों को व्यापार के वैश्वीकरण पर विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि छात्रएं एनसीआरटी की पुस्तकों को मजबूती से अध्ययन करें. उपायुक्त ने लोकसभा, राज्यसभा व विधानसभा के संबंध में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी. डीसी लगभग एक घंटे तक छात्रओं के साथ शिक्षण कार्य में जुटे रहे. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि ईमानदारी से बच्चों को पढ़ायें, विद्यालयों से अच्छे परिणाम जरूर निकलेंगे. मौके पर सदर एसडीओ संदीप कुमार, डीइओ, डीएसइ समेत विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकउपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement