Advertisement
जेपीसी उग्रवादी संगठन व पुलिस के बीच मुठभेड़
हजारीबाग/कटकमसांडी : कटकमदाग-बड़कागांव थाना सीमांत क्षेत्र अंबागढ़ा चिरुआं जंगल में जेपीसी उग्रवादी संगठन व हजारीबाग पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें दोनों ओर से अंधाधुंध फायरिंग हुई. पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए जेपीसी उग्रवादी घने जंगल में भाग गये. यह घटना बुधवार दिन के 10 बजे की है. एसपी अखिलेश झा को गुप्त […]
हजारीबाग/कटकमसांडी : कटकमदाग-बड़कागांव थाना सीमांत क्षेत्र अंबागढ़ा चिरुआं जंगल में जेपीसी उग्रवादी संगठन व हजारीबाग पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें दोनों ओर से अंधाधुंध फायरिंग हुई.
पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए जेपीसी उग्रवादी घने जंगल में भाग गये. यह घटना बुधवार दिन के 10 बजे की है. एसपी अखिलेश झा को गुप्त सूचना मिली थी कि 15-20 की संख्या में जेपीसी उग्रवादी संगठन का दस्ता अंबागढ़ा चिरुवां जंगल में विचरण कर रहा है. एसपी अखिलेश झा ने टीम गठित कर जिला पुलिस बल के जवानों को जेपीसी उग्रवादी संगठन के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. पुलिस जैसे ही अंबागढ़ा चिरुवां जंगल पहुंची.
जेपीसी की ओर से फायरिंग शुरू हो गयी. पुलिस की ओर से भी फायरिंग कर दी गयी. दोनों ओर से अंधाधुंध गोलियां चलने लगी. पुलिस के बढ़ते दबाव को देख जेपीसी उग्रवादी भाग गये. मुठभेड़ में किसी की मारे जाने व हताहत की सूचना नहीं है.
सर्च ऑपरेशन में पिठू बरामद: एसपी अखिलेश झा ने कहा कि अंबागढ़ा जंगल में जेपीसी उग्रवादी संगठन के सदस्यों की गतिविधि होने की सूचना मिली. जिला पुलिस बल को उस क्षेत्र में छापामारी अभियान करने का निर्देश दिया गया. जंगल में दोनों ओर से फायरिंग हुई. पुलिस के बढ़ते दबाव को जेपीसी उग्रवादी संगठन के सदस्य पिठू छोड़ कर फरार हो गये. घटनास्थल पर एसपी अखिलेश झा, मुख्यालय डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, पेलावल ओपी प्रभारी सलाउद्दीन, कटकमदाग पुलिस समेत कई जिला पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement