Advertisement
प्रतिभा के धनी थे बाबा साहेब
हजारीबाग : मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में डॉ भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन सोमवार को विवेकानंद सभागार में किया गया. संगोष्ठी का विषय डॉ आंबेडकर के सामाजिक न्याय की अवधारणा थी. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ बालेश्वर प्रसाद सिंह ने की. मुख्य अतिथि विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि डॉ भीमराव […]
हजारीबाग : मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में डॉ भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन सोमवार को विवेकानंद सभागार में किया गया. संगोष्ठी का विषय डॉ आंबेडकर के सामाजिक न्याय की अवधारणा थी. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ बालेश्वर प्रसाद सिंह ने की. मुख्य अतिथि विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर विद्या के धनी, अदभूत प्रतिभा, निष्ठावादी व स्पष्टवादी थे. गौतम बुद्ध, कबीर और ज्योति बाफुले उनके आदर्श थे.
इन्होंने कहा कि डॉ आंबेडकर का धर्म के प्रति दृष्टिकोण, दलितों के उद्धार पर विचार, दलितों के स्थिति में सुधार के कानूनी उपाय ऐसे विषय हैं जिनका गहन अध्ययन होना चाहिए. इनके देश प्रेम, उदारवादी विचारधारा एवं संविधान का निर्माण हमेशा याद किये जायेंगे. प्राचार्य डॉ बालेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि सामाजिक न्याय में छुआछूत को हटाने एवं मिटाने का काम डॉ भीमराव आंबेडकर ने किया है. पीजी, राजनीति शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ उषा सिंह ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर दलित उत्थान के मसीहा थे. इन्होंने शिक्षा के विकास पर बल दिया.
संगोष्ठी में डॉ प्रदीप कुमार सिंह, डॉ विजय कुमार संदेश, विद्यार्थी विद्या कुमारी, योगेश्वर कुमार ने अपने विचार रखे. मंच संचालन डॉ गजेंद्र कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में डॉ शेखर सिंह, डॉ रवि कुमार, डॉ एसएम कैशर, डॉ आरके तुल्सयान, भोलानाथ सिंह, डॉ सीएस सिंह, डॉ पवन कुमार सिंह समेत सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement