Advertisement
शिक्षक नियुक्ति की सूचना पूर्व में दें
हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने बीएड समेत विभिन्न व्यावसायिक पाठयक्रमों में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए सभी कॉलेजों को पत्र भेजा है. शिक्षक नियुक्त करने के समय विश्वविद्यालय प्रतिनिधि की नियुक्ति की सूचना 20 दिन पूर्व विश्वविद्यालय में करने को कहा है. 20 दिन पूर्व विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के नियुक्ति […]
हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने बीएड समेत विभिन्न व्यावसायिक पाठयक्रमों में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए सभी कॉलेजों को पत्र भेजा है. शिक्षक नियुक्त करने के समय विश्वविद्यालय प्रतिनिधि की नियुक्ति की सूचना 20 दिन पूर्व विश्वविद्यालय में करने को कहा है.
20 दिन पूर्व विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के नियुक्ति की सूचना मिलने पर विश्वविद्यालय इस पर प्रशासनिक कार्रवाई करेगा. विश्वविद्यालय ने कहा है कि बीएड कॉलेज अथवा व्यावसायिक पाठयक्रम के कॉलेज यदि इस नियम का पालन नहीं करते हैं तो संबंधित कॉलेज के शिक्षक नियुक्ति के प्रस्ताव को नहीं माना जायेगा.
शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन
मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के कॉमर्स विभाग में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन शनिवार को हुआ. प्राचार्य डॉ बीपी सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के मेहनत से कॉलेज का नाम रोशन होगा. अभिभावक भी इसमें कॉलेज को सहयोग करें. इससे कॉलेज का मान-सम्मान और बढ़ेगा. कॉलेज में विद्यार्थियों से संबंधित परेशानियों को दूर किया जायेगा. धन्यवाद ज्ञापन डॉ आरएन सिन्हा ने किया.
राजनीति शास्त्र विभाग में सेमिनार 14 को
विनोबा भावे विश्वविद्यालय पीजी राजनीति शास्त्र विभाग में 14 अप्रैल को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया है. सेमिनार का विषय सामाजिक न्याय एवं दलित उत्थान का है. इस कार्यक्रम का आयोजन बाबा साहेब आंबेडकर के 125वें जन्मोत्सव के अवसर पर किया जा रहा है. कार्यक्रम में कुलपति, प्रतिकुलपति, पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के डीएसपी रंजीत प्रसाद उपस्थित रहेंगे.
अनुबंध कर्मियों का डाटा मांगा गया
विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने सभी अंगीभूत कॉलेजों को अनुबंध पर कार्य कर रहे शिक्षकेतर कर्मचारियों का विवरण मांगा है. कॉलेज में अनुबंध पर, विश्वविद्यालय के अनुमोदित अथवा विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त तृतीय एवं चतुर्थ नियुक्त शिक्षकेतर कर्मचारियों की योग्यता, नियुक्ति तिथि, अनुमोदन की तिथि, मानदेय राशि, विश्वविद्यालय द्वारा अनुमोदित विवरणी मांगी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement