28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंशी अगवा कांड में चार गिरफ्तार, डेढ़ लाख बरामद

हजारीबाग/विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ के बनहे गांव से मुंशी जानकी यादव के अपहरण मामले का खुलासा एसपी अखिलेश झा ने किया है. फिरौती देकर मुक्त होने के 13 दिन के बाद पुलिस ने इस मामले के चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. इनमें मनोज कुमार महतो ( करमाटांड, बोकारो), जाबिर अंसारी (नवादा, सोलाचरनखिया, विष्णुगढ़), नीलकंठ तुरी […]

हजारीबाग/विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ के बनहे गांव से मुंशी जानकी यादव के अपहरण मामले का खुलासा एसपी अखिलेश झा ने किया है. फिरौती देकर मुक्त होने के 13 दिन के बाद पुलिस ने इस मामले के चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.
इनमें मनोज कुमार महतो ( करमाटांड, बोकारो), जाबिर अंसारी (नवादा, सोलाचरनखिया, विष्णुगढ़), नीलकंठ तुरी (फाराचांच) व रामलाल सोरेन (अरजरी, विष्णुगढ़) शामिल हैं. इनके पास से डेढ़ लाख रुपये नकद, दो बिना नंबर की मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन मिले हैं. सभी को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये सभी आरोपी आपराधिक गिरोह के हैं. भाकपा माओवादी के नाम पर मुंशी से फिरौती मांगी गयी थी. लेवी लेकर 25 मार्च को जानकी यादव को मुक्त किया था.
चार आरोपी अब भी फरार : एसपी अखिलेश झा ने बताया कि अपहृत मुंशी जानकी यादव के मुक्त होने के बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी. अनुसंधान में अपहरण करनेवाले आठ अपराधियों का नाम सामने आया. चार पकड़े गये हैं. चार अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गयी है. एसपी ने कहा कि मुंशी जानकी यादव से अपराधियों ने 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. चार लाख रुपये पर मामला तय हुआ. फरार आरोपियों में एक गिरिडीह जिला का और तीन विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें