हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में छात्र संगठन तथा शोधार्थी संघ की संयुक्त बैठक शनिवार को हुई. विद्यार्थियों ने बीते दिन संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्षों द्वारा सामूहिक इस्तीफा देने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. अध्यक्षता एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष प्रकाश यादव ने की. इन्होंने बताया कि इस तरह के प्रकरण से शैक्षणिक कार्य में बाधा पहुंचेगी.
संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष सामूहिक इस्तीफा देकर अपनी जिम्मेवारी से हट रहे हैं. जो अच्छा नहीं है. विद्यार्थियों ने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रगति में कोई रूकावट नहीं आनी चाहिए. बैठक में मिथलेश कुमार, दीपक कुमार, नवनीत कुमार, सीता राम, अनिल कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद, प्रियंका, संगीता कच्छप, जहांगीर, सुहैल अख्तर समेत कई लोग शामिल थे.