18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभु यीशु को याद किया

हजारीबाग : ईसाई समुदाय ने गुड फ्राइडे का पर्व प्रभु रूपांतरण महागिरजा घर कैथोलिक आश्रम में मनाया. कार्यक्रम का आरंभ क्रूस का रास्ता से हुआ. क्रूस का रास्ता 14 पड़ाव के बाद संपन्न हुआ.जिसकी अगुवाई बिशप आनंद जोजो ने की. हर पड़ाव पर प्रभु की पूजा-अर्चना की गयी. पहला पड़ाव प्राण दंड की आज्ञा, दूसरा […]

हजारीबाग : ईसाई समुदाय ने गुड फ्राइडे का पर्व प्रभु रूपांतरण महागिरजा घर कैथोलिक आश्रम में मनाया. कार्यक्रम का आरंभ क्रूस का रास्ता से हुआ. क्रूस का रास्ता 14 पड़ाव के बाद संपन्न हुआ.जिसकी अगुवाई बिशप आनंद जोजो ने की. हर पड़ाव पर प्रभु की पूजा-अर्चना की गयी.
पहला पड़ाव प्राण दंड की आज्ञा, दूसरा स्वयं क्रूस लेकर प्रभु का चलना,तीसरा पड़ाव क्रूस का नीचे गिरना, इसी क्रूस रास्ता में प्रभु की भेंट अपने माता-पिता से होती है. इसी तरह 10 वें पड़ाव पर प्रभु के क पड़े उतार लिये जाते हैं और 12 वें पड़ाव पर वह स्वर्ग सिधार जाते हैं. सभी अनुष्ठान पारंपरिक तरीके से किया गया.
महाप्रार्थना हुई
क्रूस का रास्ता अनुष्ठान संपन्न होने के बाद महाप्रार्थना होती है. क्रूस को चूम कर श्रद्धा की कलवली पहाड़ी का दृश्य जीवंत हो जाता है. पूरा माहौल प्रभु की याद में भक्तिमय हो गया था. मौके पर 40 पुरोहित उपस्थित थे. फादर केसी,फादर जॉजर्,फादर रमैंड, फादर सुरेंद्र,फादर विजय, ब्रदर विनीत सोरेन, अनूप लकड़ा सहित कई फादर एवं धर्मावलंबी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें