हजारीबाग. मुर्दा कल्याण समिति 165 अज्ञात हिंंदू शवों का अस्थि कलश बनारस गंगा घाट में प्रवाहित करेगा. समिति के मो खालिद ने बताया कि अस्थि कलश लेकर 26 मार्च को हजारीबाग से बनारस के लिए रवाना होंगे. अस्थियां बनारस के कर्निका घाट में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार प्रवाहित किया जायेगा.
रवाना होने से पूर्व बुधवार को सदर एसडीओ संदीप कुमार ने अस्थि कलश में पुष्प अर्पित कर प्रार्थना की. इसके अलावे समिति आठ मुसलिम अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार लोहसिंघना कब्रिस्तान में कराया था.
जिसके लिए कुरानख्वानी का आयोजन मदरसो में किया गया. चार सिख समुदाय के अज्ञात शवों के लिए गुरुद्वारा हजारीबाग में प्रार्थना अरदास की गयी. समिति इसाई समुदाय के शवों के लिए चर्च में प्रार्थना कराया. बनारस के लिए रवाना होनेवालों में आशीष चौधरी, मुकेश प्रजापति, धनंजय, विभु, विष्मय, मो खालिद शामिल हैं.