* दो लोग घायल
बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र में दो अलग–अलग स्थानों पर शुक्रवार को वज्रपात की घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि दो लोग घायल हो गये. इसमें एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पहली घटना में ग्राम बेलकप्पी निवासी मनोज यादव (20 वर्ष) पिता स्व बासदेव यादव की मौत वज्रपात से हो गयी. शुक्रवार दोपहर को एकाएक हुई बारिश से बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे खड़ा था. घटना से उसके जेब में रखी मोबाइल के चिथड़े उड़ गये.
मनोज के पिता की भी पिछले वर्ष वज्रपात से मौत हो गयी थी. दूसरी घटना बरवां नदी पुल के समीप शुक्रवार दोपहर तीन बजे के करीब हुई. मध्य विद्यालय बरवां के तीन छात्र बरकट्ठा बैंक गये थे. वापसी के दौरान वर्षा होने पर तीनों छात्र इमली पेड़ के नीचे बचने के लिए खड़ा थे. इसी बीच वज्रपात होने से वर्ग सप्तम का छात्र अजय कुमार (12 वर्ष) पिता त्रिभुवन प्रसाद पीछे टोला बरवां निवासी की मौत हो गयी.
जबकि भीम प्रसाद, मोहन कुमार (12 वर्ष) पिता इंद्रदेव मंडल दोनों ग्राम बरवां निवासी घायल हो गयी. इसमें भीम प्रसाद की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हजारीबाग रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर झाविमो नेता जानकी यादव घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने प्रशासन से मृतक एवं घायलों के परिजनों को तत्काल आपदा राहत कोष से सहायता राशि दिलाने की मांग की. मौके पर सीआइ शशि प्रकाश सिंह द्वारा सहायता राशि दिलाने के बाद शव को उठाने दिया गया.