10बरही1 में- स्वच्छता अभियान की बैठक में उपस्थित लोग. बरही. बरही को स्वच्छ बनाने को लेकर पूर्वी पंचायत भवन में बैठक हुई़ अध्यक्षता बरही सीओ संजय कुमार पांडेय ने की. बैठक में शामिल विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने स्वच्छ बरही बनाने के लिए कार्य योजना तैयार की़ चार उप समिति बनाये जाने का निर्णय लिया गया़ हजारीबाग रोड समिति के समन्वयक रूपेश कुमार चंद्रवंशी, तिलैया रोड समिति के समन्वयक भगवान केसरी, धनबाद रोड समिति के समन्वयक उदय केसरी, गया रोड समिति के समन्वयक हरि गुप्ता को बनाया गया़ इनके जिम्मे अपने-अपने क्षेत्र में आम लोगों की बैठक कर विकेंद्रित योजना बनाने का कार्यभार दिया गया है़ 14 मार्च को तिलैया रोड व हजारीबाग रोड तथा 16 मार्च को धनबाद रोड व गया रोड के व्यावसायियों की बैठक होगी. इस बैठक के बाद सफाई अभियान चलाया जायेगा़ बैठक में बरही विकास मंच, नव युवक एकता संघ, बुद्धिजीवी मंच, जागरण मंच, ठेला व्यवसायी संघ, फल विक्रेता संघ, व्यवसायी संघ, वस्त्र विक्रेता संघ, केसरवानी वैश्य सभा, स्वावलंबी मोटर संघ, संत निरंकारी संघ, व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने स्वच्छता अभियान में योगदान करने का विश्वास दिलाया़ बीडीओ विवेक कुमार मेहता, चिकित्सा पदाधिकारी शशि शेखर, संासद प्रतिनिधि हरि गुप्ता, मुखिया सुमन देवी, कृष्णा गुप्ता, अंबिका सिंंह, दिनेश्वर यादव, अशोक सिंह, अस्मिता गौरव, रविंद्र गुप्ता, महेंद्र दुबे, सुनील दता, धर्मेंद्र कुमार, सिकंदर निषाद, बलराम केशरी, मिटकू केशरी, ईशो सिंह, मनोज साहू, श्याम मोहन शर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, कृष्णा प्रजापति, दयानंद चौरसिया, रघुनाथ राम, छत्रु राणा, रामनाथ प्रसाद सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे़
Advertisement
स्वच्छ बरही अभियान चलाने का निर्णय
10बरही1 में- स्वच्छता अभियान की बैठक में उपस्थित लोग. बरही. बरही को स्वच्छ बनाने को लेकर पूर्वी पंचायत भवन में बैठक हुई़ अध्यक्षता बरही सीओ संजय कुमार पांडेय ने की. बैठक में शामिल विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने स्वच्छ बरही बनाने के लिए कार्य योजना तैयार की़ चार उप समिति बनाये जाने का निर्णय लिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement