17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टंडवा-बड़कागांव पथ जर्जर, परेशानी

8केरेडारी1में- जर्जर पथ.केरेडारी. टंडवा-बड़कागांव मुख्य पथ पिछले कई सालों से जर्जर पड़ा है. सड़क पर सैकड़ों छोटे-बड़े गड्ढे बन आये हैं. पिच का नामोनिशान तक मिट गया है. सड़क पर बनें गड्ढों के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. लोग गिर कर घायल हो रहे हैं. जर्जर सड़क से वाहन मालिक, ड्राइवर व खलासी […]

8केरेडारी1में- जर्जर पथ.केरेडारी. टंडवा-बड़कागांव मुख्य पथ पिछले कई सालों से जर्जर पड़ा है. सड़क पर सैकड़ों छोटे-बड़े गड्ढे बन आये हैं. पिच का नामोनिशान तक मिट गया है. सड़क पर बनें गड्ढों के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. लोग गिर कर घायल हो रहे हैं. जर्जर सड़क से वाहन मालिक, ड्राइवर व खलासी भी परेशान रहते हैं. धूल से परेशानी : पीडब्ल्यूडी विभाग सड़क का निर्माण कराने के बजाय सड़क के गड्ढों को भरने में लगभग 50 लाख रुपये खर्च कर दिया. फिर भी गड्ढे नहीं भरे. उड़ते धूल से लोग परेशान हैं. जर्जर पथ के कारण ससमय इलाज नहीं होने पर कई मरीजों की मौत भी हो जाती है.38 वर्ष पहले बनी थी सड़क : टंडवा-बड़कागांव मुख्य पथ 38 वर्ष पहले 1976-77 में बनी थी. इसी बीच दो बार मरम्मत व चौड़ीकरण किया गया. पथ पर हजारों वाहन चलते हैं.कहां-कहां है गड्ढे : टंडवा-बड़कागांव मुख्य पथ पर केरेडारी बेल चौक, लोयशुकवार, करमाही, टंडवा पुल के पास, केरेडारी, कोदवे, बड़कागांव सूर्यमंदिर के सामने बड़े-बड़े गड्ढे हैं. जहां रोज वाहनों का फंसना लगा रहता है. केरेडारी-बुंडू पथ जर्जर है. इसके अलावे गांवों को जोड़ने वाली सड़क भी बदहाल है. डॉ नरेश महतो ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सड़क को दुरुस्त करना आवश्यक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें