Advertisement
दो बच्चों संग मां ने कुएं में कूद कर दी जान
चौपारण (हजारीबाग) : लालकिशुन चक इचाक गुरी कला में निकी देवी उर्फ नीपू देवी ने शनिवार की सुबह अपने दो बच्चों के साथ कुआं में कूद गयी. तीनों की मौत हो गयी. पुलिस ने मौके पर सास माया देवी, ससुर रामखेलावन सिंह, पति अखिलेश सिंह, जेठानी नीशु देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही […]
चौपारण (हजारीबाग) : लालकिशुन चक इचाक गुरी कला में निकी देवी उर्फ नीपू देवी ने शनिवार की सुबह अपने दो बच्चों के साथ कुआं में कूद गयी. तीनों की मौत हो गयी. पुलिस ने मौके पर सास माया देवी, ससुर रामखेलावन सिंह, पति अखिलेश सिंह, जेठानी नीशु देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में निकी देवी के ससुरालवालों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया गया है, जिसमें दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है.
2007 में हुई थी शादी
नीपू देवी की शादी 2007 में अखिलेश सिंह के साथ हुई थी. बाद में दहेज में और रुपये की मांग को लेकर ससुरालवाले नीपू को प्रताड़ित करने लगे. कई बार समाज के लोगों ने नीपू के ससुराल वालों को समझाने का प्रयास किया. पर वे नहीं माने. इससे तंग आकर नीपू ने अपने अबोध बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली.
बेटी की मौत सुन पिता हुए अचेत
घटना की सूचना पाते ही नीपू के पिता सचित सिंह लालकिशुनचक इचाक गांव पहुंचे. तब तक गांववाले तीनों के शव को कुआं से निकाल चुके थे. शव को देखते ही नीपू के पिता अचेत हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement