Advertisement
पंचायत में मारपीट, 12 घायल
इचाक : अगजा की रात बक्सीडीह और बसरिया के ग्रामीणों के बीच हुए विवाद के निबटारे के दौरान दोनों पक्षों के बीच जम कर हुई पत्थर बाजी में दर्जनों लोग घायल हो गये. घायलों में बक्सीडीह के विकास सोनी, अकाश सोनी, मथुरा सोनी, दिनेश सोनी, बबलू सोनी, पम्मी कुमारी, गीता देवी, प्रदीप सोनी तथा बसरिया […]
इचाक : अगजा की रात बक्सीडीह और बसरिया के ग्रामीणों के बीच हुए विवाद के निबटारे के दौरान दोनों पक्षों के बीच जम कर हुई पत्थर बाजी में दर्जनों लोग घायल हो गये. घायलों में बक्सीडीह के विकास सोनी, अकाश सोनी, मथुरा सोनी, दिनेश सोनी, बबलू सोनी, पम्मी कुमारी, गीता देवी, प्रदीप सोनी तथा बसरिया के जितेंद्र प्रसाद, अरुण कुमार, रणधीर कुमार, राम सहाय महतो, सुरेंद्र कुशवाहा, हीरामन महतो को चोट आयी है. इनका इलाज सदर अस्पताल और स्थानीय स्तर पर चल रहा है.
मौके पर पहुंचे इचाक थाना प्रभारी नवीन प्रसाद, अरुण कुमार सिंह, दारू प्रभारी बिरसा गाड़ी, सीओ अनुराग लकड़ा, पुनाई मुखिया विनीता देवी, महेंद्र दास, महावीर कुशवाहा, उमेश गिरि, पंसस महेश पासवान, विजय कुशवाहा, किशोर प्रसाद के पहल पर मामले को शांत कराया गया. साथ ही शांति समिति का गठन कर बाद में पंचायत करने पर सहमति बनी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement