हजारीबाग. प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षक दो मार्च तक मूल पदस्थापन विद्यालय में योगदान देंगे. शिक्षक प्रतिनियुक्ति रद्द कर दी गयी है. पूर्व में जो भी शिक्षक प्रतिनियुक्ति के आधार पर विभिन्न स्कूलों में काम कर रहे थे. वे अब सभी शिक्षक मूल पदस्थापन विद्यालय में कार्य करेंगे.
योगदान नहीं देने पर नो वर्क, नो पे नियम लागू होगा. उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू की जायेगी. इसकी सारी जवाबदेही शिक्षक की होगी. डीसी मुकेश कुमार ने यह निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक राजकुमार सिंह को दी है. तीन मार्च को जिला शिक्षा अधीक्षक से अनुपालन संबंधी रिपोर्ट भी मांगी है. डीसी ने जिला शिक्षा अधीक्षक को बिना अनुमति के अपने स्तर से किसी भी शिक्षक की प्रतिनियुक्ति नहीं करने का निर्देश दिया है.
नोडल पदाधिकारी नियुक्त: सांसद आदर्श ग्राम योजना के सफल संचालन के लिए जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, निदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम को बनाया गया है. यह नियुक्ति डीसी मुकेश कुमार ने की है. मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र खुलेगा: दाल भात योजना के 22 केंद्रों को शुरू किया जायेगा. डीसी मुकेश कुमार ने जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर सभी दाल भात योजना केंद्र शुरू करने को कहा है. सचिव बाजार समिति, एसडीओ सदर व अन्य अधिकारी केंद्र को खुलवाने में सामग्री व संसाधन मुहैया करायेंगे.