17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 मार्च से शुरू करें खनन कार्य

एनटीपीसी चेयरमैन ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक हजारीबाग : एनटीपीसी चेयरमैन अरूप राय चौधरी शनिवार को हजारीबाग पहुंचे. उन्होंने एनटीपीसी के हजारीबाग परियोजना को लेकर परिसदन भवन में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में पंकरी बरवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट में हो रही भूमि अधिग्रहण मामले पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा […]

एनटीपीसी चेयरमैन ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक
हजारीबाग : एनटीपीसी चेयरमैन अरूप राय चौधरी शनिवार को हजारीबाग पहुंचे. उन्होंने एनटीपीसी के हजारीबाग परियोजना को लेकर परिसदन भवन में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में पंकरी बरवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट में हो रही भूमि अधिग्रहण मामले पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा की. बैठक के बाद चेयरमैन ने कहा कि हजारीबाग परियोजना में सब कुछ ठीक है. भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया प्रगति पर है.
खनन का काम बहुत जल्द शुरू हो जायेगा. चेयरमैन ने अधिकारियों को 15 मार्च तक खनन का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिग्रहण प्रक्रिया जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों से कहा कि रैयत के घर-घर जाकर उन्हें अधिग्रहण प्रक्रिया में सहयोग करने के लिए तैयार करें.
मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त सुरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि पंकरी बरवाडीह कोल माइनिंग परियोजना के अंतर्गत लगभग 600 एकड़ सरकारी व वन भूमि पर अतिक्रमण है. ऐसे भूमि पर 30 वर्ष से कम समय से अनाधिकृत रूप से बसे हैं. वैसे रैयतों को मुआवजा देने के लिए बीच का रास्ता निकाला गया है. उन्होंने बताया कि ऐसे रैयतों को अतिक्रमणकारी माना गया है. कंपनी मानवीय आधार पर एक रास्ता निकाली है. जिससे उनकी आजीविका प्रभावित नहीं हो.
कंपनी ने तय किया है कि एक कृषक मजदूर को मिलने वाली दिहाड़ी के हिसाब से 15 वर्षो तक का दिहाड़ी मजदूरी दी जायेगी. इस नियम के मुताबिक रैयतों को प्रति एकड़ 7.50 लाख रुपया बनता है. इसका भुगतान कंपनी करेगी. प्रस्ताव पास होने के बाद जो लोग स्वेच्छा से भूमि कंपनी को देने के लिए तैयार हो जायेंगे वैसे रैयतों को कंपनी बतौर बोनस 600 दिन की दिहाड़ी मजदूरी जो लगभग एक लाख बनता है अतिरिक्त दी जायेगी. बैठक में डीसी सुनील कुमार, मुकेश कुमार, एसपी अखिलेश झा, एसी रंजन चौधरी, एलआरडीसी सुधीर कुमार गुप्ता, डीपीआरओ मो राशिद के साथ एनटीपीसी के आलाधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें