Advertisement
यशवंत सिन्हा का प्रयास रंग लाया : प्रधानमंत्री
हजारीबाग : हजारीबाग-कोडरमा नयी रेल लाइन उदघाटन अवसर पर यशवंत सिन्हा छा गये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बच्च-बच्च तक सभी ने हजारीबाग को रेल लाइन से जोड़ने का श्रेय यशवंत सिन्हा को दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा : यशवंत सिन्हा सरकारी नौकरी में कई ऊंचे-ऊंचे पदों पर रहे. कई प्रोन्नतियां मिलने पर खुश […]
हजारीबाग : हजारीबाग-कोडरमा नयी रेल लाइन उदघाटन अवसर पर यशवंत सिन्हा छा गये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बच्च-बच्च तक सभी ने हजारीबाग को रेल लाइन से जोड़ने का श्रेय यशवंत सिन्हा को दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा : यशवंत सिन्हा सरकारी नौकरी में कई ऊंचे-ऊंचे पदों पर रहे.
कई प्रोन्नतियां मिलने पर खुश हुए होंगे. राजनीति में आने के बाद मंत्री पद का शपथ लेने के बाद आनंद महसूस किया होगा, लेकिन इतना कह सकता हूं : हजारीबाग में आज रेल शुरू होने की जो खुशी उन्हें मिली है, वे सब पर भारी हैं.
मोदी ने इस पूरे आयोजन का श्रेय यशवंत सिन्हा को देते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रह कर इस पूरी परियोजना को लाने के लिए वह संघर्ष और प्रयासरत रहे. मोदी यहीं तक नहीं रुके. उन्होंने यशवंत सिन्हा का भावनात्मक लगाव रेलवे परियोजना से जोड़ा.
कहा, 30 जनवरी को यशवंत सिन्हा यह आग्रह करने के लिए मेरे पास आये कि हजारीबाग रेलवे का उदघाटन बजट सत्र से पहले हजारीबाग आकर करें. मोदी ने उपस्थित लाखों जनता से रू-ब-रू होकर यशवंत सिन्हा की उस मनोदशा का वर्णन किया. उन्होंने कहा कि यशवंत सिन्हा के शब्द को सुनने के बाद मन में यह एहसास हुआ कि इनकी आंखों में झांकूं. मोदी ने कहा कि- मैंने यशवंत सिन्हा के शब्दों को सुनने के बजाय उनके चेहरे को और आंखों को देखा.
मानो उनका बालक उत्साह सामने आ रहा हो. यशवंत सिन्हा कह रहे थे कि हजारीबाग की जनता और मैं चाहता हूं कि आप योजना का उदघाटन करे. मैंने यशवंत सिन्हा की भावुकता उत्साह और सपना पूरा होनेवाला भाव उनमें देखा. केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु, मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत सभी वक्ताओं ने मंच से बार-बार कहा कि यह परियोजना लाने का श्रेय सिर्फ यशवंत सिन्हा को जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement