Advertisement
ग्रामीण डाक सेवक करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल
हजारीबाग : अखिल भारतीय डाक अतिरिक्त विभागीय कर्मचारी संघ का आठवां द्विवार्षिक अधिवेशन राणीसती मंदिर में हुआ. अगले सत्र के लिए हजारीबाग प्रमंडल के रूप में जीतेंद्र कुमार सिंह तथा सचिव मदनमोहन सिंह को सर्वसम्मति से चुना गया. मुख्य अतिथि झारखंड राज्य के जीडीएस यूनियन के प्रमंडलीय सचिव रामेश्वर गोप ने कहा कि ग्रामीण डाक […]
हजारीबाग : अखिल भारतीय डाक अतिरिक्त विभागीय कर्मचारी संघ का आठवां द्विवार्षिक अधिवेशन राणीसती मंदिर में हुआ. अगले सत्र के लिए हजारीबाग प्रमंडल के रूप में जीतेंद्र कुमार सिंह तथा सचिव मदनमोहन सिंह को सर्वसम्मति से चुना गया.
मुख्य अतिथि झारखंड राज्य के जीडीएस यूनियन के प्रमंडलीय सचिव रामेश्वर गोप ने कहा कि ग्रामीण डाक सेवकों को विभागीकरण करना, ग्रामीण डाक सेवकों को भी विभाग के कर्मचारी के अनुसार वेतन देना, विभाग के अनुसार बोनस, महंगाई भत्ता सहित अन्य मांगें शामिल है. सरकार यदि हमारी इन मांगों को नहीं मानती है तो 10 मार्च 2015 से पूरे देश के ग्रामीण डाक सेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश होंगे.
प्रमंडलीय अध्यक्ष मदन मोहन सिंह ने कहा कि देश भर के दो लाख 85 हजार ग्रामीण डाक सेवक हैं. लेकिन इनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया जाता है. उनके मान-सम्मान में कमी बरदाश्त नहीं करेंगे. अधिवेशन को डाक अधीक्षक नागेश्वर प्रसाद ने भी संबोधित किया. मौके पर पीफोर के बालमुकुंद यादव,जागेश्वर साहू, महेश प्रसाद, नवीन पांडेय, रविशंकर राय, सर्वेश महतो, सुरेश राम, जयहिंद कुमार अरुण,संत कुमार पांडेय, अलखदेव सिंह, वीरेंद्र प्रसाद मेहता, नवल किशोर सिंह, छोटेलाल मेहता, अभिषेक कुमार,अमर कुमार सिन्हा, महेंद्र,चेतलाल, गोविंद नायक समेत हजारीबाग प्रमंडल ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement