मरकच्चो : दशारो स्थित एक पुलिया के समीप शनिवार की रात हुई सड़क दुर्घटना मे मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी. एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान राजधनवार थाना क्षेत्र के पचरूखी गांव निवासी 27 वर्षीय राजेश राणा (पिता बिहारी मिस्त्री) के रूप में हुई है.
घायल उसी गांव का मुकेश ठाकुर (25) है. सदर अस्पताल में उपचार के बाद मुकेश को रांची रेफर कर दिया गया. दोनों युवक तिलोकरी गांव में विवाह कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पुल के गड्ढे में जा गिरी.