पदमा : कुटीपीसी मध्य विद्यालय ग्राशिस अध्यक्ष सुधाकर राणा के खिलाफ सदस्यों के आवेदन के आधार पर बैठक हुई. बैठक में ग्राशिस के कई सदस्यों ने अध्यक्ष के व्यवहार से क्षुब्ध होकर उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया.
बैठक में उपस्थित पर्यवेक्षक के रूप में बीआरपी पुरुषोत्तम नंद शर्मा, सीआरपी प्रभु वर्मा, रंजीत कुमार ने सदस्यों के मांग पर अध्यक्ष को अपने व्यवहार व कार्य में सुधार लाने के लिए दो माह का समय दिया गया.
ग्राशिस सदस्यों की मांग पर उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पर न्यायालय में मामला चल रहा है. इसलिए अभियुक्त होते हुए उन पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता. बैठक में विद्यालय प्रभारी मुंशी प्र मेहता, विजय मेहता सहित कई अन्य उपस्थित थे.