28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केसीसी स्वीकृति में तेजी लाने का निर्देश

हजारीबाग : जिले में 17, 495 केसीसी आवेदन स्वीकृत हुए हैं. इसमें बैंक ऑफ इंडिया ने 6,728 आवेदन स्वीकृत किया हैं. जो कुल उपलब्धि का 40 प्रतिशत है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत कई बैंकों के प्रतिनिधियों को केसीसी स्वीकृत करने में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. यह निर्देश निदेशक डीआरडीए वीरेंद्र कुमार सिंह […]

हजारीबाग : जिले में 17, 495 केसीसी आवेदन स्वीकृत हुए हैं. इसमें बैंक ऑफ इंडिया ने 6,728 आवेदन स्वीकृत किया हैं. जो कुल उपलब्धि का 40 प्रतिशत है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत कई बैंकों के प्रतिनिधियों को केसीसी स्वीकृत करने में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. यह निर्देश निदेशक डीआरडीए वीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को हुई डीएलसीसी की बैठक में दिया गया.

बैठक में एलडीएम एनके सिंह, आरएम ग्रामीण बैंक अभय कुमार, डीडीएम नाबार्ड बीबी नायक, जीएम डीआइसी, एस बारला समेत कई बैंकों के प्रतिनिधि बैठक में बैंक ऑफ बड़ौदा, सिंडिकेट बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूनाइटेड बैंक के प्रतिनिधि अनुपस्थित थे. इन बैंकों के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. बैठक में कहा गया कि जो बैंक लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल कर बेहतर काम किये है.

जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र बैंक के उच्चधिकारियों को भेजा जायेगा. जिन बैंकों की उपलब्धि खराब है, उसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जायेगी. इस दौरान अंचलाधिकारी कटकमदाग को कहा गया है कि कुसुंभा के ग्रामीणों का रसीद निर्गत करें. एनआरएलएम के तहत स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा अब तक 506 आवेदन भेजे गये हैं. इसमें 229 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है. 107.95 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें