* रांची–पटना मार्ग साढ़े चार घंटे जाम
इचाक : रांची–पटना मार्ग पर इचाक थाना क्षेत्र के इंडियन पेट्रोल पंप के पास ट्रक–मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवक की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार सुबह आठ बजे घटी. मृतकों में आतो उर्फ जीवलाल प्रसाद मेहता (35) पिता भेखलाल महतो तथा विजय प्रसाद मेहता (38) पिता देवधारी महतो दोनों ग्राम चुरचू निवासी हैं.
सी घटी घटना : ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस (जेएच 02एन/8100) से चुरचू से इचाक थाना क्षेत्र के नवोदय विद्यालय के बगल में निर्माणाधीन आइटीआइ भवन में काम करने जा रहे थे. इंडियन पेट्रोल पंप के पास बरही से हजारीबाग आ रही ट्रक (बीपीएम 6744) ने मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही आतो की मौत हो गयी.
जबकि घायल विजय प्रसाद मेहता को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक के चालक और उपचालक ट्रक छोड़ कर भाग गये. सूचना पाकर इचाक थाना प्रभारी रविशंकर सिंह दलबल के साथ पहुंचे. इसी बीच घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना के विरोध में रांची–पटना मार्ग को जाम कर दिया. ट्रक का शीशा तोड़ दिया. आगे के चक्के की हवा भी निकाल दी. परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे. महिलाओं का रो–रो कर बुरा हाल था.
* साढ़े चार घंटे रहा सड़क जाम : ग्रामीण राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ के तहत 20-20 हजार रुपये नकद, इंदिरा आवास व मृतकों की पत्नी को विधवा पेंशन देने की मांग कर रहे थे. मौके पर सदर जिप सदस्य विनोद प्रसाद मेहता,बोंगा मुखिया भागवत मेहता, पंसस उमेश मेहता, सपा नेता दिगंबर कुमार मेहता, आजसू नेता प्रदीप कुमार मेहता ,जदयू नेता बटेश्वर मेहता, राजद नेता मुनेंद्र मेहता, मुखिया डेगनारायण मेहता, सुमन देवी, पुलिस इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह, बीसीओ गजनफर अली खान समेत कई स्थानीय नेता की पहल पर साढ़े चार घंटे के बाद जाम हटाया गया.
बीडीओ सह सीओ लीना प्रिया ने मृतक के आश्रित सुखलाल महतो तथा भेखलाल महतो को 10-10 हजार रुपये तत्काल नगद राशि दी. नेताओं ने साढ़े चार घंटे जाम को लेकर जिला प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया. कहा कि उचित मांग के बाद भी प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई नहीं की. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लगभग पांच किमी लंबी कतार लग गयी. इससे यात्री काफी परेशान रहे.
* डिवाइडर ट्रॉली व सड़क ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज करने की मांग : बोंगा पंचायत के मुखिया भागवत मेहता ने सेवाने नदी से इचाक मोड़ तक डिवाइडर ट्राली लगाने की मांग प्रशासन से की. साथ ही एनएच-33 के ठेकेदार पर मामला दर्ज करने की आवाज उठायी. कहा कि पथ का निर्माण कार्य एक वर्ष से रोक दिया गया है. पथ का निर्माण नहीं होने के कारण ही अधिकांश सड़क दुर्घटना आये दिन घटते रहती है.