इचाक : इचाक थाना क्षेत्र के हदारी गांव में एक बच्चे को मारने का आरोप बच्चे के चाची पर लगाया गया है. घटना गुरुवार शाम की है. जानकारी के मुताबिक अनुज प्रसाद मेहता का दो वर्षीयबच्चाघर में था.
अनुज की पत्नी का आरोप है कि उसकी गोतनी गीता देवी (पति राजेश प्रसाद मेहता) ने खटमल मारने का दवा बच्चे को खिला दिया है. दवा खिलाने की बात शाम को जब बच्चे की मां को पता चली तो आनन-फानन बच्च को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी.
बच्चे की मां ने सदर पुलिस के सामने बयान दिया है. इधर गीता देवी को परिजनों ने पकड़ कर इचाक पुलिस को सौंप दिया. थाना प्रभारी रविशंकर सिंह ने बताया कि फर्द बयान आने के बाद मामला दर्ज किया जायेगा. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.