Advertisement
डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी
विधायक ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण बरकट्ठा : विधायक प्रो जानकी यादव ने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विधायक ने दिन के 12.30 बजे अस्पताल के मुख्यद्वार तथा कार्यालय को बंद पाया. मौके पर ग्राम कोनहराखुर्द निवासी मो सहुर अपनी बच्ची का इलाज कराने पहुंचे थे. […]
विधायक ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
बरकट्ठा : विधायक प्रो जानकी यादव ने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विधायक ने दिन के 12.30 बजे अस्पताल के मुख्यद्वार तथा कार्यालय को बंद पाया.
मौके पर ग्राम कोनहराखुर्द निवासी मो सहुर अपनी बच्ची का इलाज कराने पहुंचे थे. अस्पताल बंद रहने के कारण उन्होंने विधायक से इसकी शिकायत की. विधायक मौके पर उपस्थित चिकित्सक डॉ कार्तिक उरांव से जानना चाहा कि आपातकाल सेवा के लिए रविवार को किसकी डय़ूटी है. जिसका चिकित्सक द्वारा कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया. विधायक ने हजारीबाग सिविल सजर्न डॉ धर्मवीर से दूरभाष पर बरकट्ठा अस्पताल में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कर व्यवस्था में सुधार लाने को कहा.
सीएस ने विधायक को स्पष्ट किया कि अस्पताल की व्यवस्था को सुधारते हुए डॉक्टरों का रोस्टर जारी कर उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी. इस मौके पर जिप सदस्य नाजनीन खातून, चंदन देवी, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष राजकुमार नायक, कांग्रेस नेता दर्शन सोनी, गोपाल प्रसाद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement