हजारीबाग. सिविल कोर्ट हजारीबाग में द्वितीय चरण के नेशनल लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के 384 मुकदमों का निपटारा किया गया. इस दौरान विभिन्न वित्तीय संगठनों व पक्षकारों के बीच 57 लाख रुपये पर समझौता हुआ. तत्काल 39 लाख रुपये की वसूली अमल में आयी. विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश नागेश्वर प्रसाद ने नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने में न्यायिक पदाधिकारी, न्यायालय कर्मी व अधिवक्ताओं का सहयोग लिया.
सचिव एसके चौधरी ने बताया कि नेशनल लोक अदालत के लिए 28 बेंच बनाये गये थे. प्रत्येक बेंच में एक न्यायिक पदाधिकारी व एक अधिवक्ता का सहयोग लिया गया. लोक अदालत में परिवारवाद, भरण-पोषण वाद, दुर्घटना दावा, विद्युत, बीएसएनएल, बैंक से संबंधित मुकदमों के अलावे न्यायिक दंडाधिकारियों के अधीन कई लंबित वादों का निबटारा किया गया.