17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

… सूर्यकंुड मेला 14 से, तैयारी में जुटे हैं लोग

9 बीकेटी1 में सूर्यकंुड मेले में लगाये जा रहे झूले व खेल तमाशेबरकट्ठा. बरकट्ठा में लगने वाला छोटानागपुर का विख्यात सूर्यकुंड मेले की तैयारी इन दिनों जोर-शोर से चल रही है. मकर संक्रांति के मौके पर 14 से 31 जनवरी तक सूर्यकुंड मेले का आयोजन किया जाता है. मेले में खेल, तमाशे की दुकानें व […]

9 बीकेटी1 में सूर्यकंुड मेले में लगाये जा रहे झूले व खेल तमाशेबरकट्ठा. बरकट्ठा में लगने वाला छोटानागपुर का विख्यात सूर्यकुंड मेले की तैयारी इन दिनों जोर-शोर से चल रही है. मकर संक्रांति के मौके पर 14 से 31 जनवरी तक सूर्यकुंड मेले का आयोजन किया जाता है. मेले में खेल, तमाशे की दुकानें व विभिन्न प्रकार के झूले लगाये जा रहे हैं. इस वर्ष सूर्यकुंड मेले में न्यू इडिया शोभा चंचला थियेटर, द ग्रेट शोभा सम्राट थियेटर, मौत का कुआं, जादूगर, बुगी-बुगी डांस, रसियन टावर झूला, ब्रेक डांस, टोरा टोरा झूला व मीना बाजार लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहेगा. मेले की तैयारी ठेकेदार पांच पांडव कमेटी के श्याम पांडेय, विकास पांडेय, विजय नायक, संजय पांडेय, तारकेश्वर पांडेय व अमित पांडेय की देखरेख में की जा रही है. वहीं बेलकपी मुखिया राजकुमार नायक कुंड की साफ-सफाई व विद्युतीकरण का काम करा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें