Advertisement
वरीय नेताओं की बदनामी से बाज आयें अकेला यादव
यशवंत सिन्हा के खिलाफ की गयी बयानबाजी की निंदा की गयी हजारीबाग : भाजपा की बैठक उपाध्यक्ष विपिन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गुरुवार को अटल भवन में हुई. बरही में भाजपा की चुनाव समीक्षा बैठक में पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा के विरुद्ध किये गये बयानबाजी की भर्त्सना की गयी. कहा गया कि पूर्व विधायक […]
यशवंत सिन्हा के खिलाफ की गयी बयानबाजी की निंदा की गयी
हजारीबाग : भाजपा की बैठक उपाध्यक्ष विपिन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गुरुवार को अटल भवन में हुई. बरही में भाजपा की चुनाव समीक्षा बैठक में पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा के विरुद्ध किये गये बयानबाजी की भर्त्सना की गयी.
कहा गया कि पूर्व विधायक अकेला यादव ने इस तरह की बैठक बुला कर सुनियोजित ढंग से यशवंत सिन्हा के विरुद्ध आरोप लगाया कि मुङो चुनाव हराया गया. सही मायने में अकेला यादव को अपनी गलतियों की समीक्षा करनी चाहिए. वरीय नेताओं को बदनाम करना व मारपीट करवाना उचित नहीं है. बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व विधायक अकेला यादव को अविलंब निकाला जाये. अकेला यादव के समर्थकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये.
पार्टी की समीक्षा बैठक जिला स्तर पर होनी चाहिए प्रखंड स्तर पर नहीं. भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल बरही की घटना को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मिलेगा. बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक यादव, काशीलाल अग्रवाल, सुरेंद्र सिन्हा, जिला महामंत्री अनिल मिश्र, योगेंद्र साव, उमा पाठक, रघुवीर प्रसाद, जिला मंत्री सुदामा प्रजापति, प्रफुल्ल कुमार, मिथलेश पाठक, सुमन कुमार पप्पू, प्रियंबदा, विजय किशोर प्रसाद, ज्ञानी शर्मा, काली साव, आशीष सोनी, विकास सिन्हा, सुनील यादव, नारद पांडेय, भूलन राम समेत कई नेता शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement