केरेडारी : थाना क्षेत्र के घुटू गांव में जंगली हाथियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया. 19 जंगली हाथियों के झुंड ने घुटू के संतू महतो, मंतू महतो, अघन महतो, कामेश्वर महतो, आतो महतो के कच्चे मकान को हाथियों ने नष्ट कर दिया.
साथ ही घरों में रखे महुआ, धान, चावल, आलू, गेहूं खा गये. वहीं दर्जनों किसान के खेतों में लगे केला, सरसों, आलू, गन्ना, मटर, चना के पौधे को नष्ट कर दिया. हाथियों के उत्पात से लोगों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
हाथियों के भय से रात भर जग रहे हैं लोग: हाथियों के आतंक से ग्रामीण भयभीत है. शाम होते ही हाथियों का झुंड गांव की ओर चल पड़ता है. दिन भर जंगल में रहते हैं. मंगलवार की शाम हाथियों के झुंड गांव की ओर निकला. गांव वाले शाम में निकल एकत्रित होकर जग्गा कर समय बिताये. ग्रामीणों ने हाथियों के झुंड को बम, पटाखे, मशाल व टीन, ढोल से जंगल तक खदेड़ दिये. फिलहाल हाथियों का झुंड घुटू जंगल में है.
पीड़ितों ने हाथियों को भगाने व मुआवजा की मांग प्रशासन से की है. हाथियों को भगाने के लिए प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं की गयी है. लोग अपने बलबूते हाथियों को खदेड़ने में लगे हैं. घटना की सूचना मिलने पर केरेडारी सीओ राजेश कुमार, थाना प्रभारी अनिल सिंह, भाजपा नेता बालेश्वर कुमार, नरेश महतो, बैजनाथ तिवारी ने लोगों को हिम्मत बंधाया. सीओ राजेश कुमार ने मुआवजा के लिए लिखित आवेदन कार्यालय में देने की बात कही. उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा मुआवजा दिया जायेगा.