17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… बिजली की लोड शेडिंग से विद्यार्थी चिंतित

5 इचाक1 में विक्रम कुमार,5 इचाक 2 में अजय पाठक5 इचाक 3 में स्मृति मेहता5 इचाक4 में चंपा देवी5 इचाक 5 में भगवान सिंहइचाक . विद्यार्थियों की परीक्षा नजदीक आ रही है. इधर लोड शेडिंग जारी है. पिछले डेढ़ माह से प्रखंड में हो रहे इस लोड शेडिंग से लोगों को काफी परेशानी हो रही […]

5 इचाक1 में विक्रम कुमार,5 इचाक 2 में अजय पाठक5 इचाक 3 में स्मृति मेहता5 इचाक4 में चंपा देवी5 इचाक 5 में भगवान सिंहइचाक . विद्यार्थियों की परीक्षा नजदीक आ रही है. इधर लोड शेडिंग जारी है. पिछले डेढ़ माह से प्रखंड में हो रहे इस लोड शेडिंग से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. विक्रम कुमार(संत कोलंबा कॉलेज) ने कहा कि विद्युत विभाग से अनुरोध है कि सुबह तीन बजे से छह बजे तथा शाम को पांच से 10 बजे तक बिजली उपलब्ध कराये. अजय पाठक (जलौंध) ने कहा कि क्षेत्र में बिजली की दुर्दशा से किसान व व्यवसायी दोनों को नुकसान हो रहा है. स्मृति मेहता (आंगनबाड़ी सेविका कनौदी) ने कहा कि सरकार अगर बिजली उपलब्ध कराने में अक्षम है तो केरोसिन उपलब्ध कराये. बच्चे बिजली नहीं होन से अपना होमवर्क नहीं करा पा रहे हैं. चंपा देवी (जमुआ) ने कहा कि हमनी सब लालटेन युग में आय गेलियव. एक रे कहल जाय है अच्छा दिन. भगवान सिंह (उरूका) ने कहा कि बिजली की आंख मिचौनी से विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. सुबह-शाम विद्यार्थियों को बिजली की सख्त जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें