21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात के 12 बजते ही मचाया धमाल

हजारीबाग : नये साल का स्वागत लोगों ने अपने-अपने अंदाज में किया. घड़ी की सूई में 12 बजते ही अंधेरे कोहरे व सर्द हवाओं के बीच गर्मजोशी के साथ 2015 का स्वागत किया गया. शहर के कै नरी इन होटल, होटल सनराइज, सम्राट इन समेत छोटे-बड़े सभी होटलों में स्वादिष्ट व्यंजनों के बीच मदहोश करनेवाले […]

हजारीबाग : नये साल का स्वागत लोगों ने अपने-अपने अंदाज में किया. घड़ी की सूई में 12 बजते ही अंधेरे कोहरे व सर्द हवाओं के बीच गर्मजोशी के साथ 2015 का स्वागत किया गया. शहर के कै नरी इन होटल, होटल सनराइज, सम्राट इन समेत छोटे-बड़े सभी होटलों में स्वादिष्ट व्यंजनों के बीच मदहोश करनेवाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का धमाल हुआ.
डीजे साउंड और डांस फ्लोर पर लोग थिरकते नजर आये. छोटे-बड़े, युवा-बुजुर्ग सभी ने खुल कर नये साल का स्वागत किया. कैनरी इन में सारेगामा के कलाकारों ने खूब समां बांधा. एलआइसी के विकास अधिकारी सीके सिंह ने सभी लोगों को शुभकामना दी. सम्राट इन के प्रोपराइटर अरुण यादव ने भी नये साल के गैदरिंग में शामिल लोगों के साथ खुशियां बांटी.
2015 की पहली सुबह की किरण के साथ ही लोगों ने जीवन में खुशहाली, प्रेम और सारे सपने को साकार करने का संकल्प लिया. सुबह उठ कर अपने प्रियजनों को नये साल की मुबारकबाद दी. युवक-युवतियों की टोलियों ने अपने मनपसंद पिकनिक स्पॉट की ओर उत्साह एवं उमंग के साथ रवाना हुए. नदी, डैम,तालाब, झरना तथा विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर नये साल का जश्न मनाने वालों का जमावड़ा लगा रहा. जिले भर के लोगों के आकर्षण केंद्र स्वर्ण जयंती कैफटेरिया पार्क और निर्मल महतो पार्क रहा. झील में नौका विहार व बोटिंग का खूब लुत्फ उठाया. ट्वाय ट्रेन में बच्चों ने घूम कर हैप्पी न्यू ईयर कहा. ठंडी हवाओं में झूलों पर बच्चों ने खूब मस्ती की.
पारिवारिक मिलन के बीच हर तरह के व्यंजन का आनंद भी नववर्ष की खुशियों को दोगुना कर दिया. निर्मल महतो पार्क की हरी-भरी वादियों में सैर-सपाटा,फव्वारों के बीच फोटोग्राफी, वातावरण में छाये धुंध बादलों के बीच हल्की धूप का आनंद लोगों ने लिया. कै नरी हिल पर पारिवारिक पिकनिक मना. लकड़ी के चूल्हे पर खाना बना कर सभी लोगों ने खाया और नये साल का गुण गाया. डेमोटांड स्थिति कृ षि पर्यटन केंद्र में भी नये साल को लेकर खूब चहल-पहल रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें