मनरेगा व अन्य योजनाओं को लेकर प्रखंड मुख्यालय में बैठकइचाक . मनरेगा व अन्य विभागों के योजनाओं का अभिशरण प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को हुई. जिसमें बीडीओ रामगोपाल पांडेय ने सरकारी निर्देशानुसार वर्ष 2015-16 के लिए विकास योजनाओं का सूत्रण एवं श्रम बजट निरूपण के लिए प्रत्येक पंचायत के गांवों में आमसभा करने की जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी. गांवों में मुखिया की देखरेख में पंचायत सुपरवाइजर व पंचायत सेवक आमसभा में शामिल होकर योजनाओं का चयन करेंगे. इसकी जानकारी दी गयी. दो जनवरी से चार जनवरी तक प्रत्येक गांवों में आमसभा करने का चिट्ठी मुखिया को सौंपा. आमसभा के दौरान विकास के लिए उपलब्ध होनेवाली राशि का 60 प्रतिशत कृषि से संबंधित जिसमें कुआं, तालाब, आहर, पशुपालन, मत्स्य पालन, जलछाजन, भूमि संरक्षण एवं इंदिरा आवास योजनाओं को लेना है. 40 प्रतिशत योजनाएं अन्य मदों से ली जायेगी. मुखिया अशोक कपरदार ने मनरेगा के तहत मजदूरी तीन माह से नहीं मिलने का मुद्दा उठाया. बैठक में बीएओ उमाशंकर प्रसाद, बीइइओ डोमन दास, एलइओ ममता सिन्हा, बीपीओ ममता सिंह, जेएसएस श्रवण कुमार, कल्याण पदाधिकारी सुरेश प्रसाद, उपप्रमुख जयप्रकाश मेहता, मुखिया सुनील कुमार मेहता, काजल देवी, डेगनारायण मेहता, भागवत मेहता, चमन रजक, महेंद्र दास, इंद्रदेव मेहता, उषा मेहता, विजय मेहता, बसंती देवी, पंसस कौशल नाथ मेहता, सृजन फाउंडेशन के सुमित आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
आमसभा में होगा योजनाओं का चयन
मनरेगा व अन्य योजनाओं को लेकर प्रखंड मुख्यालय में बैठकइचाक . मनरेगा व अन्य विभागों के योजनाओं का अभिशरण प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को हुई. जिसमें बीडीओ रामगोपाल पांडेय ने सरकारी निर्देशानुसार वर्ष 2015-16 के लिए विकास योजनाओं का सूत्रण एवं श्रम बजट निरूपण के लिए प्रत्येक पंचायत के गांवों में आमसभा करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement