बरही: नि:शक्तों को कृत्रिम अंग प्रदान करते सीओ, बीडीओ व अन्य. बरही. मानव विकास संस्था के कार्यालय में नि:शक्तों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरित किया गया. बरही बीडीओ विवेक कुमार मेहता, सीओ संजय कुमार पांडेय ने नि:शक्तों को उपकरण प्रदान किया.
कार्यक्रम सैट सेवर व मोबिलिटी इंडिया के सहयोग से आयोजित किया गया. मौके पर राज्य परियोजना समन्वयक डॉ जीतेंद्र कुमार, परियोजना निदेशक बीरबल प्रसाद, मोबिलिटी इंडिया के निदेशक धर्मेंद्र कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना समन्वयक अस्मिता गौरव ने किया. कार्यक्रम सफल बनाने में संस्था के रामप्रकाश राम, अजीत राणा, सुनीता कुमारी, शंकर लाल राणा ने योगदान दिया. तीन महीने के बाद इस प्रकार का शिविर फिर लगाया जायेगा. 100 नि:शक्तों को कृत्रिम अंग व उपकरण प्रदान किया जायेगा.