हजारीबाग : दहेज प्रताड़ना मामले में सदर महिला पुलिस ने देवर और भाभी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में बिहार के रोहतास डेहरी ऑनसोन के मालको भाई मंदिर मुहल्ला के संतोष कुमार पिता गणोश प्रसाद तथा उसकी भाभी ममता देवी (पति कामता प्रसाद) है.
इस मामले में आरोपी ससुर गणोश प्रसाद, सास रमावती देवी, भैसूर कामता प्रसाद व ननद फरार है. आरोपियों के विरुद्ध ओकनी मुहल्ला की मोनिका देवी ने सदर महिला थाना में आठ मार्च 2013 को दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
इसके अनुसार पति संतोष कुमार, गोतनी ममता देवी, सास-ससुर, भैसूर व ननद को आरोपी बनाया गया है. भुक्तभोगी महिला के पति संतोष कुमार और गोतनी ममता देवी को पुलिस ने रोहतास से गिरफ्तार किया है. चार आरोपी फरार हैं.