Advertisement
सैलानियों को लुभाता है बरतपिछरवा
चरही : चुरचू प्रखंड के चरही चौक से पश्चिमी क्षोर पर सड़वाहा चौक से पांच किलोमीटर पर स्थित लोगों के मन को मोहनेवाला पर्यटन स्थल है बरतपिछरवा. चारों ओर जंगल से घिरे इस रमणीय स्थल को देखने के बाद दिल वहां से हटने का नाम नहीं लेता. बरतपिछरवा में कश्मीर की वादियों की झलक मिलती […]
चरही : चुरचू प्रखंड के चरही चौक से पश्चिमी क्षोर पर सड़वाहा चौक से पांच किलोमीटर पर स्थित लोगों के मन को मोहनेवाला पर्यटन स्थल है बरतपिछरवा. चारों ओर जंगल से घिरे इस रमणीय स्थल को देखने के बाद दिल वहां से हटने का नाम नहीं लेता. बरतपिछरवा में कश्मीर की वादियों की झलक मिलती है.
छल-छल करता झरना और प्रकृति की अनुपम छटा लोगों को बरबस ही अपनी ओर खींच लेता है. करीब एक सौ फीट की ऊंचाई से पानी का गिरना यहां आर्कषण का केंद्र है. यहां तक पहुंचने के लिए सड़वाहा से कच्ची सड़क से जाना पड़ता है. यह सड़क बरतपिछरवा से दो किलोमीटर पहले सिरकोल गांव के पास ही समाप्त हो जाता है. पतले संकीर्ण रास्ते से ही उक्त स्थल तक पहुंचा जा सकता है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी लोगों को यहां आने पर भय बना रहता है. क्यों नाम पड़ा बरतपिछरवा : कहा जाता है कि यहां एक बाघ और बैल के बीच लड़ाई हुई़ थी लड़ाई में बैल और बाघ फिसल गये. जिसका निशान वहां के पत्थरों पर अभी भी मौजूद है. तब से यह स्थल बरतपिछरवा के नाम से जाना जाता है. पिकनिक स्पॉट होने के कारण सालों भर काफी भीड़ रहती है.
बरतपिछरवा में है बेहतर संभावनाएं: राज्य सरकार बरतपिछरवा तक पहुंचने के लिए रास्ता तथा इस स्थल को विकसित करे तो यहां से अच्छी कमाई हो सकती है. राजस्व का एक स्थायी स्त्रोत बनने की यहां पूरी संभावना है. लोगों को यह जगह काफी पसंद है. इससे हजारों स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा. पर्यटकों की हमेशा रहती है भीड़ : बरतपीछरवा के प्रकृति छटा को देखने के लिए विदेशी पर्यटकों की अवागमन लगी रहती है. एक जनवरी के दिन लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है.
आसपास की लंबी-लंबी चट्टाने देखते ही बनती है. आसपास के विद्यालयों के विद्यार्थी भी यहां पिकनिक मनाने आते हैं. सिरकोल से बरतपिछरवा तक सड़क बनाने की मांग : सिरकोल गांव के लोकेश्वर महतो, ललेश महतो, कलेश महतो, रमेश महतो, सड़वाहा के सिकंदर महतो, सरयू महतो,घनश्याम महतो, दलदलिया के सुनिल टोप्पो, महेश लकड़ा, तरिया के छोटन महतो, महावीर महतो, विनोद महतो सहित कई ने प्रशासन से सिरकोल बस्ती से बरतपीछरवा तक सड़क बनाने की मांग की है. सड़क खराब है. दो पहिया व चार पहिया वाहन नहीं चल पाता है. लोगों को अवागमन में काफी दिक्कतें होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement