* विद्यालय सचिव व ग्राशिस अध्यक्ष पर ग्रामीणों ने लगाया राशि के गबन करने का आरोप
केरेडारी : प्रखंड के उत्क्रमित मवि बसरिया में भवन निर्माण की राशि व छात्रवृत्ति की राशि पांच लाख 56 हजार रुपये के गबन करने का आरोप ग्रामीणों ने विद्यालय के सचिव तीरथ राम व ग्रशिस अध्यक्ष महेश पासवान पर लगाया है. इससे ग्राम बसरिया के ग्रामीण काफी रोष में हैं.
ग्रामीणों ने लिखित आवेदन बीइइओ एवं बीडीओ को दिया है. जिसमें बिना भवन बनाये दो लाख 40 हजार,छात्रवृत्ति का 61 हजार, विज्ञान प्रदर्शनी का पांच हजार रुपये रजिस्टर मेंटन कर राशि गबन करने तथा वर्ष 2012-13 में नवनिर्मित अधूरे भवन की पूरी राशि चार लाख 61 हजार की निकासी का आरोप भी लगाया है. जबकि भवन निर्माण में मात्र दो लाख 20 हजार रुपये ही खर्च करने की बात कही गयी है.
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व बना किचन शेड व शौचालय भी अधूरा है. उन्होंने पदाधिकारियों से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में दीपन साव, महावीर साव, पवन कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष लीलाधन साव, मनोज साव, संजय साव सहित दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.
* आरोप निराधार
ग्राशिस अध्यक्ष महेश पासवान और सचिव तीरथ राम ने रुपये गबन करने के आरोप को निराधार बताया. कहा हम जांच के लिये तैयार हैं.
* जांच कर कार्रवाई होगी
बीडीओ रितेश जायसवाल ने कहा कि इसकी जानकारी हमे मिली है. मंगलवार को जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. बीइइओ चंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि जानकारी मिलने पर शिक्षक को एक सप्ताह के अंदर खर्च करने का ब्योरा देने का निर्देश दिया गया है. गलत खर्च होने पर शिक्षक पर कार्रवाई करते हुए पैसे की वसूली की जायेगी.