7बीकेटी3में- भ्रमण करते झापा प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद.बरकट्ठा. बरकट्ठा विधानसभा सीट से झापा प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद ने बरकट्ठा, चलकुशा क्षेत्र में मोटरसाइकिल रैली निकाल कर इलाके का भ्रमण किया. रैली गंगपाचो गांव से शुरू होकर घंघरी, बरकट्ठा, बेलकप्पी, गोरहर, बंडासिंघा, बेडोकला, रागडीह, पलमा गांव का भ्रमण कर मतदाताओं से समर्थन मांगा. राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि जनता पर मुझे पूरा विश्वास है. मौका मिला तो इसमें खरा उतरूंगा. पिता-पुत्र के 10 वर्षों के कार्यकाल में बरकट्ठा का क्या-क्या विकास हुआ, यह सब जानते हैं. आज तक के जनप्रतिनिधियों ने लोगों को छलने का काम किया. मुझे सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सूर्यकुंड को विकसित कर राष्ट्रीय मानचित्र पर लाना, स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करना, बरकट्ठा में आइआइटी एवं पॉलिटेक्निक तथा महिला कॉलेज की स्थापना करना पहली प्राथमिकता है. भ्रमण में जिप सदस्य दयमंती देवी, मुखिया अशोक रविदास, सुनील चौधरी, युगल रजक, जानकी महतो, कमल किशोर, कामेश्वर मंडल, इंद्रदेव प्रसाद, रूपलाल महतो, लाल मोहन प्रसाद, हरिहर चौधरी, मनोहर चौधरी, बालेश्वर प्रसाद, सहदेव पासवान, गुली पासवान आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगा : राजेंद्र
7बीकेटी3में- भ्रमण करते झापा प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद.बरकट्ठा. बरकट्ठा विधानसभा सीट से झापा प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद ने बरकट्ठा, चलकुशा क्षेत्र में मोटरसाइकिल रैली निकाल कर इलाके का भ्रमण किया. रैली गंगपाचो गांव से शुरू होकर घंघरी, बरकट्ठा, बेलकप्पी, गोरहर, बंडासिंघा, बेडोकला, रागडीह, पलमा गांव का भ्रमण कर मतदाताओं से समर्थन मांगा. राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement