24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोट कॉमन पेज के लिए फोटो जनता को बरगलाना आसान नहीं शिवलाल महतो

6हैज25 में- झाविमो प्रत्याशी शिवलाल महतो जनसंपर्क करते. बड़कागांव. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के झाविमो प्रत्याशी शिवलाल महतो ने शनिवार को बड़कागांव चौक, सिकरी, जमुनीडीह, खैरातरी, कांडतरी, सांढ़, मिर्जापुर, चैनगढ़ा के विभिन्न गांवों एवं मुहल्लो में जनसंपर्क अभियान चलाया. मतदाताओं से कहा कि अब समय नजदीक आ गया है. महत्वपूर्ण फैसले का वक्त है. बहुत सारे […]

6हैज25 में- झाविमो प्रत्याशी शिवलाल महतो जनसंपर्क करते. बड़कागांव. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के झाविमो प्रत्याशी शिवलाल महतो ने शनिवार को बड़कागांव चौक, सिकरी, जमुनीडीह, खैरातरी, कांडतरी, सांढ़, मिर्जापुर, चैनगढ़ा के विभिन्न गांवों एवं मुहल्लो में जनसंपर्क अभियान चलाया. मतदाताओं से कहा कि अब समय नजदीक आ गया है. महत्वपूर्ण फैसले का वक्त है. बहुत सारे लोग आपको बहकाने, बरगलाने आयेंगे. हम अब विकास के नये प्रतिमान गढ़ने की दहलीज पर खड़े हैं. आज के दौर में लोगों ने राजनीति को सेवा का अवसर न मान कर व्यापार का अवसर मान लिया है. वैसे लोगों से बच कर रहे. मेरी वचनबद्घता और काम करने की प्रतिबद्घता और आपके आशीर्वाद ने हौसले से लबरेज कर दिया है. श्री महतो ने कहा कि समाज के सभी वगार्ें का समर्थन झाविमो को मिल रहा है. बदलाव के वक्त में हमारी जनता को बरगलाना अब आसान नहीं है. उन्होंने अपना फैसला ले लिया है. झाविमो ही इस राज्य की तस्वीर बदलेगा. जनसंपर्क में राजेश गुप्ता, कौलेश्वर यादव, गोविंद माली, लखन महतो, विमल महतो, अशरफ अंसारी, अनिल राणा, लियाकत अंसारी, मुखिया किशोर महतो, दुर्गाचरण प्रसाद, सुखदेव प्रसाद, ब्रह्मदेव महतो, राजेंद्र बेदिया, राजेंद्र महतो, आशीष ठाकुर, पवन महतो, शिवनंदन, आजाद अंसारी, अनवर हुसैन, अखिलेश प्रसाद, गिरिजा शंकर, मो नइम, अजय कुमार सिंह, गोविंद बेदिया, राजू श्रीवास्तव समेत कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें