28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो गरीब-गुरबो की पार्टी है : भुन्नू महतो

27हैज4 में- जनसंपर्क करते झामुमो प्रत्याशी भुन्नू महतो. हजारीबाग. सदर विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी भुवनेश्वर प्रसाद उर्फ भुन्नू महतो ने कोलघट्टी, सिंदूर, नगवां, इंद्रपुरी चौक, झंडा चौक, सुजायत चौक, रोमी,पबरा, अलगडीहा सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. ग्रामीणों से झामुमो के पक्ष में समर्थन मांगा. श्री महतो ने कहा कि झामुमो विकास के […]

27हैज4 में- जनसंपर्क करते झामुमो प्रत्याशी भुन्नू महतो. हजारीबाग. सदर विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी भुवनेश्वर प्रसाद उर्फ भुन्नू महतो ने कोलघट्टी, सिंदूर, नगवां, इंद्रपुरी चौक, झंडा चौक, सुजायत चौक, रोमी,पबरा, अलगडीहा सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. ग्रामीणों से झामुमो के पक्ष में समर्थन मांगा. श्री महतो ने कहा कि झामुमो विकास के नाम पर समर्थन मांग रही है. भाजपा, कांग्रेस, आजसू ने 12 वर्षों तक सिर्फ लूटने का काम किया. झामुमो की सरकार ने डेढ़ वर्ष में गरीब -गुरबों व जनता को मान-सम्मान दिलाया है. झामुमो गरीब-गुरबों की पार्टी है. जनसंपर्क में जिला सचिव सुखदेव प्रसाद यादव, मीडिया प्रभारी निसार अहमद, उमेश गुप्ता, मोहन रजक, नईम रही, सरयू मेहता, संजय पासवान, खलील अंसारी, अब्दुल्लाह खान, रवि साव, प्रयाग महतो, उपेंद्र सिंह, अली खान, परवेज खान, इम्तियाज खान, सईद खान, शाहजादा खान, कुमार अभिनव ओझा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें