हजारीबाग : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी सुनील कुमार ने सभी कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा के दौरान डीसी ने वाहन कोषांग को कई आवश्यक निर्देश दिये. कहा कि वाहन समेत सभी स्थानीय व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की जाये. वाहन कोषांग में सुरक्षा,रोशनी तथा साउंड की व्यवस्था पर ध्यान दें.
डीसी ने वाहन मालिकों को अग्रिम राशि उपलब्ध कराने का निर्देश कोषांग को दिया. कहा कि सभी वाहन चालक तथा अन्य कर्मी पोस्टर, बैलेट पेपर इंट्री करें. पांच दिसंबर तक वाहन जमा नहीं करनेवाले वाहन मालिकों से वाहन के कागजात,चालकों से उनका ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर सीजर तैयार करने को कहा.
उन्होंने कहा कि नोटिस का तामिला करने,वाहन के कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस जमा नहीं करनेवालों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
निलंबन की कार्रवाई होगी : कार्मिक कोषांग की समीक्षा बैठक में डीसी ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाये गये तीनों स्तर के पीठासीन पदाधिकारियों पर नोटिस के बाद निलंबन की कार्रवाई शुरू की जायेगी. सामग्री वितरण के समय संत कोलंबा कॉलेज के मुख्य स्थानों पर पोलिंग पार्टी,सेक्टर ऑफिसर,माइक्रो ऑब जॉरर्बर,वीडियो ग्राफर कैमरामैन का नाम डिस्प्ले करने को कहा.