28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरही में परिवर्तन की हवा: मनोज यादव

24हैज8 में- प्रत्याशी मनोज यादव, शाहिद अख्तर, फोनी व अन्य. चौपारण/बरही. बरही विस के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार यादव ने प्रखंड के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क किया. मौके पर श्री यादव ने कहा कि भाजपा के कथनी व करनी से बरही की जनता ऊब चुकी है. पूरे विधानसभा में परिवर्तन की हवा है. उन्होंने कहा […]

24हैज8 में- प्रत्याशी मनोज यादव, शाहिद अख्तर, फोनी व अन्य. चौपारण/बरही. बरही विस के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार यादव ने प्रखंड के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क किया. मौके पर श्री यादव ने कहा कि भाजपा के कथनी व करनी से बरही की जनता ऊब चुकी है. पूरे विधानसभा में परिवर्तन की हवा है. उन्होंने कहा कि सबका मान समान का ख्याल रख कर क्षेत्र का विकास कांग्रेस करेगी. जनता का सेवा एक सेवक के रूप में किया हूं. श्री यादव ने कहा कि मौका दीजिये, शिकायत का मौका नहीं दूंगा. श्री यादव भाजपा के रैली में जाने के क्रम में दुर्घटना में घायल दानगुरी निवासी रमचू भुइयां से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे. उनके साथ अरविंद कुमार सिन्हा, मंतोष सिंह, अभिमन्यु प्रसाद भगत, अशोक भुइयां, जन्मजय सिंह, सुरेश दांगी, वीरेंद्र दांगी, भोला राणा, अशोक केसरी, भरोसा देवी, उषा देवी, प्रयाग भुइयां, राजवंती देवी सहित कई लोग शामिल थे. वहीं शाहिद अख्तर उर्फ फोनी ने कहा कि मनोज यादव का कार्यकाल सामाजिक समरसता का रहा है. सभी जात, वर्ग को लेकर चलने का काम किये हैं. बरही विधानसभा की जनता श्री यादव के कार्यों को याद कर समर्थन देगी. समाज के लोग भी एकजुट होकर समर्थन देने का आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें