30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता का कर्ज विकास करके पूरा करूंगी : साबी देवी

चौपारण/ बरही: बरही विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी साबी देवी ने रविवार को कई गांवों में जनसंपर्क व बैठक की. जगह-जगह नुक्कड़ सभा आयोजित कर समर्थन मांगा. साबी देवी ने कहा कि मेरे पति तिलेश्वर साहू का हत्यारा कौन है उसे बताने की जरूरत नहीं है. बरही की जनता अब जान चुकी है कि स्व […]

चौपारण/ बरही: बरही विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी साबी देवी ने रविवार को कई गांवों में जनसंपर्क व बैठक की. जगह-जगह नुक्कड़ सभा आयोजित कर समर्थन मांगा. साबी देवी ने कहा कि मेरे पति तिलेश्वर साहू का हत्यारा कौन है उसे बताने की जरूरत नहीं है. बरही की जनता अब जान चुकी है कि स्व साहू के हत्यारा को सजा वोट से ही देना है. उन्होंने कहा कि एक मौका दीजिए आपके वोट का कर्ज विकास करके लौटा दूंगी. कांग्रेस और भाजपा के विधायक बरही विधानसभा का नेतृत्व 20 साल तक किया है. लेकिन बरही विधानसभा पिछड़ा हुआ है. विकास के कार्यों को जमीन पर उतारने का काम तिलेश्वर साहू ने शुरू किया. इसे हम और आगे बढ़ायेंगे. बरही विधानसभा के चुनाव प्रभारी विनोद विश्वकर्मा, आशिक अंसारी, फोल्टेन खान, रेवाली पासवान, लक्ष्मी नायक, महेंद्र साव, लाल बहादुर साहू, मुखिया तुलसी साव, रेवा शंकर साव, पूर्णिमा देवी, पंसस उर्मिला देवी, गणपत भगत, चेतलाल साव, कांति देवी, मालती देवी, माधवी देवी, घनश्याम साव समेत कई लोग शामिल थे. मुख्यमंत्री हेमंत और गुरुजी शिबू सोरेने का कार्यक्रम : झामुमो प्रत्याशी साबी देवी ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गुरुजी शिबू सोरेन का कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्र में होगा. तीन नवंबर को रोमी गांव, चार नवंबर को महाराजगंज चौपारण में, छह नवंबर को बसरिया, रामपुर और सात नवंबर को चंदवार प्रखंड मैदान में सभा होगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के मतदाता बदलाव चाहते हैं. इसी बदलाव को पुख्ता बनाने के लिए हेमंत सोरेन आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें