17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फादर मौरिस डलॉड का निधन

हजारीबाग : संत जेवियर्स के पूर्व प्राचार्य फादर मौरिस डलॉड (85) का निधन बुधवार सुबहतीन बजे संत स्तानिसलास कॉलेज स्थित आवास में हो गया. उनका अंतिम संस्कार 27 जून को दोपहर दो बजे सीतागढ़ा में होगा. इनका जन्म आठ मई 1929 को ऑस्ट्रेलिया के इचुमा विक्टोरिया में हुआ था. मौरी के नाम से लोकप्रिय फादर […]

हजारीबाग : संत जेवियर्स के पूर्व प्राचार्य फादर मौरिस डलॉड (85) का निधन बुधवार सुबहतीन बजे संत स्तानिसलास कॉलेज स्थित आवास में हो गया. उनका अंतिम संस्कार 27 जून को दोपहर दो बजे सीतागढ़ा में होगा. इनका जन्म आठ मई 1929 को ऑस्ट्रेलिया के इचुमा विक्टोरिया में हुआ था.

मौरी के नाम से लोकप्रिय फादर मौरिस डलॉड मेलबॉर्न विवि से स्नातक के बाद 1956 में संत जेवियर्स स्कूल हजारीबाग के शिक्षक बने. 1965 में स्कूल के प्राचार्य व रेक्टर बने. 1968 में हजारीबाग व पलामू के यीशु समाजी के उच्च अधिकारी बने. 25 मार्च 1963 को उनका पुरोहिताभिषेक हुआ. उन्होंने डालटेनगंज धर्मप्रांत के प्रशासक के रूप में भी काम किया. दो वर्ष बिशप चाल्र्स सोरेन के सचिव भी रहे. उन्होंने हार्ट बर्निग विदिन यस पुस्तक लिखी. वे सीतागढ़ा में युवा यीशु समाजी के लिए गुरु के रूप में काम कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें