27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रेंचाइजी कंपनी शाम में शटडाउन न लें

हजारीबाग. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड हजारीबाग विद्युत प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता सीएल राय ने ग्रामीण फ्रेंचाइजी कंपनियों के प्रतिनिधि व कनीय अभियंता के साथ बैठक की. मुख्य अभियंता ने फ्रेंचाइजी कंपनियों को निर्देश दिया कि शाम के समय किसी भी कर्मचारी को शटडाउन नहीं दिया जायेगा. कर्मचारी डीवीसी के लोड शेडिंग के […]

हजारीबाग. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड हजारीबाग विद्युत प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता सीएल राय ने ग्रामीण फ्रेंचाइजी कंपनियों के प्रतिनिधि व कनीय अभियंता के साथ बैठक की. मुख्य अभियंता ने फ्रेंचाइजी कंपनियों को निर्देश दिया कि शाम के समय किसी भी कर्मचारी को शटडाउन नहीं दिया जायेगा. कर्मचारी डीवीसी के लोड शेडिंग के समय सारे मेंटेनेंस का कार्य पूरा करें. विषम परिस्थिति में ही शाम में बिजली काटी जाये. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिकल आइटीआइ कर्मचारी को ही शटडाउन दिया जायेगा. सहायक या कनीय अभियंता ही शटडाउन लेने के लिए अधिकृत है. इन बिंदुओं पर फ्रेंचाइजी कंपनी ध्यान दें* दक्ष (कार्य कौशल) बिजली मिस्त्री को ही क्षेत्र में नियुक्त करें.* डिप्लोमा होल्डर व्यक्ति को ही बिजली मरम्मत कार्य में लगायें.* शाम के समय फ्रेंचाइजी के कर्मचारी मोबाइल बंद न रखें.* प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर बिजली विभाग के सहायक व अधीक्षण अभियंता को नियुक्त किया जाये.जीएम ने उपभोक्ताओं से अपील की : विद्युत महाप्रबंधक ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील किया कि बिजली कटने से पहले सारे जरूरी काम निपटा लें. बिजली आने के एक घंटे के बाद विद्युत लोड दिया जाये. उन्होंने कहा कि जरूरत के समय ही बिजली की खपत की जाये. इससे विद्युत सबस्टेशन में ट्रिपिंग कम होगी. लोगों को निर्बाध बिजली मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें