टाटीझरिया : मांडू विधानसभा क्षेत्र के झाविमो प्रत्याशी चंद्रनाथ भाई पटेल ने टाटीझरिया प्रखंड के धर्मपुर, दूधमनिया, डुमर, केसुड़ा, घुघलिया समेत कई गांवों में जनसंपर्क कर समर्थन मांगा. प्रत्याशी चंद्रनाथ भाई पटेल ने कहा कि मुझे एक मौका दें. मैं जनता की सेवक बन कर क्षेत्र का विकास करूंगा.
इन्होंने कहा कि मांडू विधानसभा क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया है. मैं झाविमो के नेतृत्व में विकास करूंगा. मौके पर दिलचंद यादव, लियाकत अंसारी, सुभाष अंसारी, इंदर देव यादव, इब्राहिम अंसारी, जीतेंद्र पासवान, गोविंद महतो, बालेश्वर, मोइन अंसारी, बासुदेव महतो, मो क्युम, मो सतार, मो जुल्फान समेत कई लोग शामिल थे.