मतदान से पूर्व सभी कलस्टरों में आवश्यक सुविधा बहाल करें : डीसी20 हैज 17 में डीसी सुनील कुमार बड़कागांव निरीक्षण करने जातेहजारीबाग. जिले में स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुनील कुमार ने बड़कागांव के उग्रवाद प्रभावित बुंडू गांव में बने कलस्टर प्वाइंट का निरीक्षण किया. उन्होंने जंगल और पहाड़ी रास्तों से होते हुए उत्क्रमित उवि बुंडू,मवि लोहरसा में बने कलस्टर का जायजा लिया. उन्होंने कलस्टर प्वाइंट में बिजली, पानी, शौचालय तथा सुरक्षा की जानकारी ली. बीडीओ से कहा कि जो भी कमियां हो उसे तुरंत दूर करें. मवि लोहरसा,बुंडू में स्थायी शिक्षक बैद्यनाथ तिवारी 15 दिन से स्कूल नहीं आ रहे हैं. लापरवाही एवं बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने पर निलंबित करने का आदेश दिया. इस कलस्टर प्वाइंट पर भी साफ-सफाई एवं आवश्यक सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया. उपायुक्त पर्यटन स्थल बरसो पानी भी गये. यहां तक पहुंचने के लिए पथ की सुविधा नहीं होने पर नाराजगी जतायी. प्राक्कलन बना कर जिला में भेजने को कहा. डीसी केरेडारी प्रखंड मंे सेविका-सहायिका को भी संबोधित किया. कहा कि गांव-गांव, घर-घर जा कर इवीएम मशीन से वोट देने की जानकारी लोगों को दें. साथ में डीडीसी राय महिमापत रे,बड़कागांव एवं केरेडारी के बीडीओ शामिल थे.
Advertisement
लीड…उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के कलस्टर प्वाइंट का निरीक्षण
मतदान से पूर्व सभी कलस्टरों में आवश्यक सुविधा बहाल करें : डीसी20 हैज 17 में डीसी सुनील कुमार बड़कागांव निरीक्षण करने जातेहजारीबाग. जिले में स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुनील कुमार ने बड़कागांव के उग्रवाद प्रभावित बुंडू गांव में बने कलस्टर प्वाइंट का निरीक्षण किया. उन्होंने जंगल और पहाड़ी रास्तों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement