अपहरण किये गये पटना के शिक्षक का शव चौपारण से बरामदहजारीबाग. चौपारण थाना क्षेत्र से मिले अज्ञात शव की पहचान 11 दिन बाद हुई. अज्ञात शव की पहचान पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर नगवां निवासी कृष्णनंदन शर्मा(पिता स्व लालदेव सिंह) के रुप में हुई. कृष्णानंदन शर्मा पटना के दिगहा स्थित हिमायण पब्लिक स्कूल के शिक्षक थे.क्या है मामला : कृष्णनंदन शर्मा का अपहरण अपराधियों ने दिगहा थाना क्षेत्र से किया था. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने दिगहा थाना कांड संख्या 182/14 में अपहरण व हत्या का मामला दर्ज कराया था. आठ नवंबर को इनका शव चौपारण थाना पुलिस ने बरामद किया था. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शिनाख्त के लिए मुरदा कल्याण समिति के पास रखा गया था. 13 नवंबर को मुरदा कल्याण समिति ने शव का मुक्तीधाम में अंतिम संस्कार कर दिया. चौपारण थाना प्रभारी सुरेश राम ने बताया कि पटना दिगहा थाना पुलिस चौपारण थाना आयी. शव के फोटो से मिलान कर वापस चली गयी. दीगहा थाना पुलिस ने जानकारी दी कि शव कृष्णनंदन शर्मा का है. थाना में इनके अपहरण व हत्या का मामला दर्ज है. जानकारी के मुताबिक कृष्णनंदन शर्मा को अपराधियों ने अपहरण कर हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने के लिए शव को चौपारण थाना क्षेत्र में फेंक दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
अपहरण किये गये पटना के शिक्षक का शव चौपारण से बरामद
अपहरण किये गये पटना के शिक्षक का शव चौपारण से बरामदहजारीबाग. चौपारण थाना क्षेत्र से मिले अज्ञात शव की पहचान 11 दिन बाद हुई. अज्ञात शव की पहचान पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर नगवां निवासी कृष्णनंदन शर्मा(पिता स्व लालदेव सिंह) के रुप में हुई. कृष्णानंदन शर्मा पटना के दिगहा स्थित हिमायण पब्लिक स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement